वाराणसी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयास से सारनाथ के चौखंडी स्तूप और धमेख स्तूप को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की हाई लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
संयुक्त निदेशक दिनेश ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि बौद्ध धर्म का बड़ा केंद्र और विश्व स्तरीय बौद्ध पर्यटन क्षेत्र सारनाथ पहले से यूनेस्को की सूची में रहा है। लेकिन इस बार सारनाथ को हाई लिस्ट में जगह मिली है। इसके लिए जनवरी 2025 से संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश ने प्रयास किया था। अभी मिली जानकारी के अनुसार भविष्य में यूनेस्को की एक टीम यहां भ्रमण करेगी और इस दौरान बौद्ध धर्म के बड़े केंद्र सारनाथ के दोनों स्तूपों को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने पर निर्णय हो सकता है। जिसके बाद हम सभी के संयुक्त प्रयास को असली सफलता मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
मां के साथ 'अजीब दास्तां है ये' गाती नजर आईं आकांक्षा सिंह, बोल को लेकर हुई बहस
सोने का दाम 1.01 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी ऑल-टाइम हाई पर
बिहार में नेपाल बॉर्डर से तीन पाकिस्तानी घुसे, सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा
विरार इमारत हादसा : बिल्डर और जमीन मालिक पर लापरवाही का आरोप, एफआईआर दर्ज
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया`