– स्कूल शिक्षा मंत्री बुंदेली समागम में हुए शामिल
भोपाल, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बुंदेली की संस्कृति और विरासत प्राचीनकाल से समृद्ध रही है। युवाओं को बुंदेली विरासत की जड़ों से जोड़ने में बुंदेली समागम कामयाब होगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह सोमवार देर शाम भोपाल के रवीन्द्र भवन में तीन दिवसीय बुंदेली समागम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भोपाल में बुंदेली समागम का आयोजन जनसामान्य में काफी लोकप्रिय हुआ है। समागम में युवाओं की बढ़ती भागीदारी प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने समागम के आयोजक सचिन चौधरी के प्रयासों की प्रशंसा की। सचिन चौधरी ने बताया कि समागम में बुंदेली संस्कृति से जुड़े नृत्यों और गायनों की प्रस्तुतियों ने जनसामान्य को अपनी ओर आकर्षित किया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, 'स्थायी शांति' की उम्मीद जताई
एमटीएस कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही सरकार, अंकुश नारंग ने जताई चिंता
प्रथम वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री के साथ इसरो के अध्यक्ष की बैठक
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी आपके लिए फायदेमंद है