मुंबई, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर है। इसके साथ महाराष्ट्र भारत की अर्थव्यवस्था को ‘पांच ट्रिलियन डॉलर’ बनाने की दिशा में भी सहयोग कर रहा है। मुख्यमंत्री ने एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से 2047 तक विकसित महाराष्ट्र के सपने को साकार करने में सहयोग करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री फडणवीस एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के निवेश समाधान विभाग के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे के साथ सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। फडणवीस ने कहा कि विकसित महाराष्ट्र की योजना तीन चरणों में तैयार की जा रही है। इसमें अल्पकालिक, मध्यम अवधि और दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर तेज़ी से काम चल रहा है। कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इसके लिए कई वित्तीय संस्थानों की मदद की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक जैसी संस्था इन परियोजनाओं के लिए महाराष्ट्र का समर्थन कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नौ प्रमुख परियोजनाओं को नीति आयोग और वित्त मंत्रालय को प्रस्तुत किया गया है। राज्य में बड़ी संख्या में नदी जोड़ो परियोजनाओं की योजना बनाई गई है, जिनके लिए वित्तीय सहायता की भी आवश्यकता होगी। राज्य में पांच नदी जोड़ो परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। वैनगंगा-नलगंगा-पैनगंगा नदी जोड़ो परियोजना, जो राज्य की अर्थव्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन लाएगी, का सर्वेक्षण अंतिम चरण में है। इस परियोजना से न केवल कृषि बल्कि उद्योगों को भी लाभ होगा। इसके साथ ही, दमनगंगा-गोदावरी नदी जोड़ो परियोजना समुद्र में बहने वाले पानी को मराठवाड़ा में गोदावरी बेसिन तक लाएगी। इसी प्रकार, पंप भंडारण योजना के माध्यम से एक लाख मेगावाट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। पंप भंडारण क्षेत्र में कई निजी कंपनियां भी हैं। उन कंपनियों को बैंक से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह विकसित महाराष्ट्र की अवधारणा के लिए बहुत मददगार होगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेश कुमार, बैंक के वरिष्ठ निवेश अधिकारी प्रत्यूष मिश्रा, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी, मुंबई नगरनिगम आयुक्त भूषण गगरानी, सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल, लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता आदि सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रधान सचिव उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
तेज प्रताप के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिग बॉस से बुलावा
झारखंड में इस माह भी होगी अच्छी बारिश
भरतपुर में 3 शव मिलने से सनसनी, सल्फास के पाउच पाए जाने से सामने आई सामूहिक आत्महत्या की आशंका
Crime: पार्किंग में ले जाकर टीचर ने किया छात्रा के साथ बलत्कार, जब उसने नहीं की किसी से शिकायत तो बार बार करता रहा..
Number Of Deported Indians From USA: बीते 7 महीने में अमेरिका से डिपोर्ट होने वाले भारतीयों की इतनी है संख्या, ज्यादातर पंजाब और हरियाणा से