रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नगर निगम की ओर से भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शहर के सभी घाटों और तालाबों में सफाई और व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में शुक्रवार को निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में विभिन्न छठ पूजा आयोजन समितियों के साथ बैठक हुई. बैठक में समितियों के प्रतिनिधियों से तैयारी की जानकारी ली गई और उनके सुझाव सुना गया.
मौके पर समिति सदस्यों ने नगर निगम के कार्यों की सराहना की और कुछ मांगें भी रखी इसमें स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, स्टोन डस्ट और ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्ध करना शामिल है.
प्रशासक ने कहा कि बैठक का उद्देश्य नगर निगम और समितियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना है, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा कर सकें. उन्होंने बताया कि सभी घाटों और तालाबों का सर्वे कर लिया गया है और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह दिया गया निर्देश
– सभी तालाबों की नियमित सफाई और निगरानी की जाए.
– घाटों पर फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए.
– छठ घाटों के रास्तों पर जल छिड़काव कर धूल हटाई जाए.
– खराब स्ट्रीट लाइटों की तुरंत मरम्मत की जाए.
– रास्तों पर कहीं भी कचरा न रहे, इसकी निगरानी की जाए.
– श्रद्धालुओं को स्वच्छता और नो प्लास्टिक जोन के बारे में जागरूक किया जाए.
– छठ पूजा के बाद जलाशयों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा.
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, अभियंता, सुपरवाइजर और विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

लैपटॉप में क्यों होता है यह लाल बटन, 99% लोग नहीं जानते होंगे किस काम आता है?

इंदौर-खंडवा रोड पर 10 किमी लंबे जाम में फंसे हजारों वाहन

राजस्थान में फिर बदल रहा मौसम, कल से हल्की बारिश का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Weekend Ka Vaar Promo: सलमान ने तान्या और फरहाना पर दागे सवाल, नेहल और बसीर को मारा ताना, नीलम को भी फटकारा

राजस्थान में निजी टांकों के निर्माण पर क्यों लगी रोक? सांसद ने बताया तुगलकी फरमान, MLA बोले- लोगों की पीठ पर खंजर घोंपा




