जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह रिश्वत आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल ने परिवादी एवं अन्य के विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण की एफआईआर में नामजद आरोपियों के अलावा दो से अधिक अन्य सह-आरोपियों को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने व मुकदमे में सहयोग करने की एवज में मांगी थी। जिस पर एसीबी की टीम ने पुलिस थाना सरवाना के परिसर में स्थित पुलिस हेड कांस्टेबल के अपने स्वयं के राजकीय आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (प्रभार महानिदेशक) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उनके मुवक्किल एवं उनके अन्य परिजनों के विरूद्ध पुलिस थाना सरवाना में दर्ज मामले में पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल आरोपी अनुसंधान अधिकारी है। जो नामजद आरोपियों के अलावा दो से अधिक अन्य सह-आरोपियों को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने व मुकदमे में सहयोग करने की एवज में पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।
जिस पर एसीबी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Asia Cup 2025 ट्रेंडिंग: भारत और UAE के बीच मुकाबले की सारी बातें एक क्लिक में!
क्या iPhone 17 की वजह से खत्म हो जाएंगे रोड एक्सीडेंट्स? जानिए Apple की नई टेक्नोलॉजी का राज़
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच पर बेटे जीशान ने जताई नाराजगी, मुंबई पुलिस की मंशा पर उठाए सवाल
जीएसटी दरों में कटौती कृषि और डेयरी क्षेत्रों के लिए एक बूस्टर शॉट, किसानों को होगा लाभ
अप्रत्याशित आएगा उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम : कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत