– हर घर जले स्वदेशी दीप : मंत्री टेटवाल
भोपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शुक्रवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर में दीपावली के लिए स्थानीय बाजार से कुम्हारों द्वारा बनाए गए स्वदेशी दीयों और सजावटी सामग्री की खरीदारी की. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे दीपावली पर अपने घर में स्वदेशी दीप जलाएं. मंत्री टेटवाल ने कहा कि वोकल फॉर लोकल अभियान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जन-आंदोलन का रूप ले चुका है और यह हर Indian को प्रेरित करता है कि वह स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए और स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाए.
मंत्री टेटवाल ने कहा कि दीपावली हमारे खुशियों का पर्व है और इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. स्थानीय दुकानदार सिर्फ व्यवसायी नहीं, बल्कि समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. वे हर त्यौहार, हर संकट और हर खुशी में हमारे साथ खड़े रहते हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी दीपावली को प्रकाशोत्सव में बदलें और हर घर में स्वदेशी की पहचान कायम करें.
टेटवाल ने कहा कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे स्थानीय कारीगर और व्यापारी मजबूती से अपनी कला और व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें. सारंगपुर जैसे नगरों में यह पहल वोकल फॉर लोकल के संदेश को और प्रभावी बनाएगी. हर घर को आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ने की भावना को मजबूत करेगी.
उन्होंने कहा कि स्वदेशी दीयों, सजावटी सामग्री और उपहारों की खरीदी से न केवल स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा. उन्होंने सभी से अपील की कि हर घर में स्वदेशी दीप जलाकर आत्मनिर्भर भारत की भावना को जीवंत करें और दीपावली के पर्व को खुशियों और समृद्धि से सजाएं. व्यापारियों ने मंत्री टेटवाल के इस कदम का स्वागत किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पाकिस्तान के हमले में 3 अफगान क्रिकेटर्स की मौत, अफगानिस्तान का ट्राई सीरीज खेलने से इनकार, राशिद बोले- मासूमों की मौतों...
झारखंड के कोडरमा में गोबर क्राफ्ट से बन रहे दीये, महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर
निधिवन का डरावना सच 99 साल की महिला बोली- 'श्री` कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Diwali 2025: जाने दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री से लेकर हर चीज का रखें ध्यान
Crime: 60 साल के टीचर ने ट्यूशन क्लास में सातवीं क्लास की छात्रा से किया रेप, बाकी स्टूडेंट्स को दे दी छुट्टी! फिर..