— समाज निर्माण का संकल्प, प्रतिभा का सम्मान
मीरजापुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । अब न हुनर छिपेगा, न मेहनत बेकार जाएगी। प्रतिभा को मंच मिलेगा और समाज को नई दिशा। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश एक बार फिर समाज की एकता, चेतना और उत्साह का परिचायक बनने जा रही है। आगामी 27 जून को दोपहर 2 बजे सिटी क्लब सभागार में भामाशाह जयंती पर शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह, जो न केवल भावी नेतृत्व की नींव रखेगा, बल्कि समाज के होनहारों को नई उड़ान भी देगा।
महासभा के जिलाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने अनगढ़ रोड स्थित एक लॉन में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास विभाग के राज्यमंत्री व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौर ‘गुरु जी’ होंगे। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश साहू, युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर साहू (सदस्य, पिछड़ा वर्ग आयोग) और नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महासभा की जिला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी मंच पर शपथ लेंगे।
प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान
समारोह में समाज के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक, प्रतियोगी या सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। यह सम्मान उनके आत्मविश्वास को और ऊंचा करेगा, साथ ही बाकी युवाओं को प्रेरणा देगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बिहार के लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा
Health Tips- सुबह उठकर खाली पेट धनिये का पानी पीने के फायदे, आइए जानें
Personality Checking- कोई इंसान झूठ बोल रहा हैं, कैसे पहचाने
Eye Care Tips- क्या आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई हैं, तो खाएं ये चीजें
निमिषा प्रिया को शरिया क़ानून में 'क़िसास' के तहत सज़ा-ए-मौत देने की मांग, जानिए क्या है ये नियम?