पूर्वी चंपारण,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे रावे कार्यक्रम के अंतर्गत एग्रीकल्चर कॉलेज की छात्राओं ने जिले के मणि छपरा गांव का सर्वेक्षण किया। केवीके हेड डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री पीपराकोठी के छात्राओं ने कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत चल रहे ग्रामीण कृषि कार्यानुभव रावे कार्यक्रम के तहत छात्रों ने पूर्वी चंपारण जिले के मणि छपरा गांव का सर्वेक्षण किया।
यह कार्यक्रम वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके तथा डॉ. गायत्री कुमारी पाधी, एसएमएस पादप संरक्षण (कीटविज्ञान) के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। सर्वेक्षण के दौरान छात्राओं ने किसानों से संवाद किया और उनकी कृषि पद्धतियों के बारे में अनुभव प्राप्त किया। वर्तमान मौसम में गांव में मुख्य रूप से मक्का, धान और बाजरा की खेती की जा रही है। किंतु किसानों को नीलगाय जैसे जंगली जानवरों से फसल क्षति और सिंचाई व्यवस्था के अभाव जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त बटाईदार किसान अब भी यंत्रीकृत खेती की पद्धतियों से वंचित हैं। जिससे उनकी उत्पादकता सीमित रहती है। फसल उत्पादन के साथ-साथ किसान पशुपालन की ओर भी झुकाव रखते हैं। जो ग्रामीण आजीविका को टिकाऊ बनाए रखने में महत्वपूर्ण है। इस सर्वेक्षण से छात्रों को किसानों की वास्तविक समस्याओं और कृषि सुधार एवं ग्रामीण विकास के संभावित क्षेत्रों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
थाईलैंड: कोर्ट ने पैतोंगटार्न शिनावात्रा को पीएम पद से हटाया, आख़िर एक फ़ोन कॉल से कैसे गई कुर्सी
अब फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र वालों पर गिरेगी गाज, सरकार ने सभी सर्टिफिकेट की जांच के दिए आदेश
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत`
दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए कर दिया ऐसा कांड पूरा इलाका रह गया सन्न`
पिता-पुत्र ने नदी में मिली तिजोरी लौटाई, ईमानदारी की मिसाल