उरई, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की जालौन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग में एक नहर पुलिया के पास एक अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने 1.05 लाख रुपये मूल्य की शराब की 180 बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग स्थित एक खेत में बनी झोपड़ी के पीछे एक अवैध शराब का अड्डा चलाया जा रहा है। जहाँ पर महंगी विदेशी और भारतीय शराब की तस्करी कर बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा।
जालौन कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ शराब संबंधित कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहाँ से आई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
बीमा प्रीमियम पर टैक्स हटाने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा- ये जनता की जीत है
उत्तराखंड: हरीश रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील
नीति आयोग ने शुरू किया जिला और ब्लॉक स्तर पर 'ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव', 12 जिलों में पायलट प्रोग्राम
स्वतंत्रता से सत्ता तक: सत्येंद्र नारायण सिन्हा का सियासी सफर बेमिसाल, राजनीति में बनाई खास पहचान
हीरो पुरुष एशिया कप 2025 : भारत ने सुपर 4 के पहले मुकाबले में कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोका