– चीफ अभियंता ने जमालपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
मीरजापुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जनपद में सिंचाई विभाग के चीफ अभियंता सोन सिद्धार्थ कुमार सिंह ने sunday को जमालपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शिवपुर गांव के पास भोंकानाला पर बने रेगुलेटर, बहुआर स्थित गड़ई नदी के रेगुलेटर और महोगनी गांव के समीप नदी की स्थिति का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतों में डूबी हुई फसलों को देखा और किसानों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि गड़ई नदी के तटबंधों को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि भविष्य में नदी का पानी खेतों और गांवों में न घुसे. उन्होंने कहा कि बाढ़ समाप्त होने के बाद ड्रोन के माध्यम से गड़ई नदी का पूरा सर्वे कराया जाएगा, जिससे उसकी सफाई और खोदाई कर जल निकासी की व्यवस्था बेहतर की जा सके.
किसानों की मांग पर चीफ अभियंता ने कहा कि नदी से जुड़ने वाले नालों और नहरों पर दो फीट के रेगुलेटर लगाए जाएंगे, ताकि बाढ़ की स्थिति में खेतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस मौके पर धीरज सिंह, अजय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, रणजीत सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एलजी कविंदर गुप्ता ने लेह में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जन सतर्कता को विकास का स्तंभ बताया
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था में सुधार, महिला संबंधी अपराधों में 12 प्रतिशत की कमी: आईजी नीलेश आनंद भरणे
जयपुर अस्पताल हादसा : 8 मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र: रोहित पवार ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने और साजिश रचने का लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल में बाढ़ की समस्या का होगा समाधान, 'नमामि गंगे' में 5,600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश