पानीपत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में शुक्रवार की दोपहर कोर्ट से घर लौट रहीं न्यायाधीश की कार पलटने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा अचानक कार का टायर फटने से हुआ बताया जा रहा है। जिस कारण कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलटते हुए स्ट्रीट लाइट से जा टकराई । हादसे में न्यायाधीश गंभीर रूप से घायल हो। साथ ही उनके ड्राइवर को भी कई चोटें आई है। पानीपत के निजी अस्पताल से न्यायाधीश को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया।
जांच अधिकारी सुनील ने शनिवार काे बताया कि यह हादसा शुक्रवार को दोपहर बाद का है। न्यायाधीश शैली नैन समालखा कोर्ट से अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी कार पानीपत में विधायक प्रमोद विज के ऑफिस के सामने पहुंची। कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ। वह असंतुलित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर पलटकर दिल्ली-चंडीगढ़ लेन में जा गिरी। कार पलटने से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट और ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला और पार्क अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए शैली नैन को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं चालक आशीष का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में टायर फटने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
न करें नजरअंदाज.ˈ लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
भारत के किसˈ राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
सहेली के प्यारˈ में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों
2 का पहाड़ाˈ नहीं बता पाया दूल्हा, दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
15 लाख काˈ कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट