बाराबंकी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग निकट सुरवारी के पास परिवहन निगम की बस व इको बैन में टक्कर हो जाने के चलते इको बैन में सवार 9 यात्री घायल हो गए जिन्हें रामनगर व बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां चार की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत बांदा बहराइच हाईवे निकट सुरवारी के पास मंगलवार को लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस तथा गोंडा की ओर से आ रही इको बैन में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई जिसमें नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सरोज पत्नी रामकुमार ग्राम बसंतपुर गोंडा गोविंद पुत्र प्रेम थाना रामगांव बहराइच चंदन पुत्र इंस्पेक्टर गोस्वामी निवासी करनैलगंज दंपति रामरती व उद्धव राम निवासी तिवारी बाजार तरबगंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया तथा अरुण पुत्र पारस निवासी लाल पुरवा उषा पत्नी लक्षाराम निवासी चैन पुरवा कर्नलगंज अलख राम पुत्र शंभू निवासी परसोना तथा एक अज्ञात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव भिजवाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सरोज गोविंद चंदन तथा अज्ञात व्यक्ति की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे करवा कर यातायात बहाल करवाया. थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
तेजस्वी की उम्मीदों पर कांग्रेस ने फेरा पानी, चुनाव से पहले ही जूतम-पैजार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस सवार 10 लोगों की मौत
रायबरेली : कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला
फिर शुरू हुआ टाटा की इन कारों का प्रोडक्शन, ब्रिटेन तक खुशी का माहौल, इसलिए हुआ था बंद
कांतारा: अध्याय 1 पर दर्शकों का प्यार, निर्माताओं ने की अपील