हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में श्रावण मास के विश्वप्रसिद्ध कांवड़ मेले को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं। प्रशासन के अनुसार, इस दाैरान तीन करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगा जल भर कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया है।
शिवभक्तों के हुजूम से हरिद्वार पूरी तरह भगवामय हो गया है। कल से हरिद्वार में डाक कांवड़ियों की धूम है। बैरागी कैंप, दक्षेश्वर पार्किंग सहित सभी स्थान डाक कांवड़ियों और उनके वाहनों से भर गए हैं। श्रावण मास की कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि अर्थात् 23 जुलाई को भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया जाएगा। उससे पहले तीन दिन बचे हैं, जो डाक कांवड़ियों के नाम रहेंगे। आगे के तीन दिन प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण रहने वाले हैं। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि पुलिस इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को शाम छह बजे तक 53 लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अभीष्ट शिवालयों के लिए प्रस्थान किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से रविवार शाम तक 03 करोड़ 01 लाख 90 हजार कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन की बुलेटिन के मुताबिक आज गंगा में डूब रहे 41 कांवड़ियों में से 39 को एसडीआरएफ व सेना की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। दो कांवड़िए लापता हैं। रविवार को खोए हुए 38 लोगों में से 36 को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों से मिलाया। कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जनपद में कानून व यातयात व्यवस्था सामान्य रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट
जवान की दौड़ते हुए हार्ट अटैक से मौत, उत्तराखंड में तैनात थे राजस्थान के रामचंद्र, शोक में डूबा गांव
जर्जर पुलों को नष्ट किया जाएगा : अजित पवार
बिहार में नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच तेज प्रताप यादव का नया सोशल मीडिया पेज लॉन्च
संसद मॉनसून सत्र: ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा को तैयार है सरकार, लेकिन विपक्ष के सामने रखी ये शर्त