ग्वांगझू, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजों का बुधवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सभी तीनों खिलाड़ी व्यक्तिगत मुकाबलों में हारकर पदक दौर में जगह बनाने में नाकाम रहे।
डेब्यू करने वाले राहुल ने सबसे बेहतर खेल दिखाया और तीसरे राउंड (टॉप-32) तक पहुंचे। हालांकि, वह जॉर्जिया के एलेक्ज़ांद्रे मचावारियानी से शूट-ऑफ में 5-6 (8-10) से हार गए। 21 वर्षीय राहुल 5-3 की मजबूत बढ़त पर थे, लेकिन अंतिम दो सेटों में चूक गए। शुरुआती सेट 28-28 की बराबरी पर छूटा। इसके बाद राहुल ने दूसरा सेट परफेक्ट 30 के साथ जीता और तीसरा 28-27 से अपने नाम किया। चौथे सेट में 8 अंक की चूक ने उन्हें पीछे धकेल दिया, जहां मचावारियानी ने तीनों 10 मारकर मुकाबले में वापसी की। निर्णायक सेट 27-28 से हारने के बाद राहुल शूट-ऑफ में केवल 8 अंक ही ला पाए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने परफेक्ट 10 मारकर जीत दर्ज की।
भारत के सबसे अनुभवी और ओलंपियन धीरज बोम्मदेवरा का सामना पहले ही राउंड में पूर्व ओलंपिक चैंपियन मेटे गाज़ोज़ से हुआ। धीरज ने पहला सेट 29-29 से बराबरी पर छोड़ा, लेकिन इसके बाद 2-6 से हार गए। गाज़ोज़ ने दूसरे सेट में 29-28 से बढ़त बनाई, तीसरे में भी 29-28 से आगे निकले और चौथे सेट की बराबरी (29-29) के बावजूद मैच अपने नाम कर लिया।
इसी तरह नीरज चौहान का सफर बेहद जल्दी खत्म हो गया। उन्हें उज्बेकिस्तान के बोबराजाबोव बेकज़ोद ने सीधे सेटों में 0-6 से मात दी। नीरज के स्कोर क्रमशः 27-29, 27-28 और 26-29 रहे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
आज बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
बच्चों की आस्था से छेड़छाड़ का मामला, मंदिर और पूजा पर रोक लगाने के आरोप में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पर गिरी गाज
ट्रेन के बाथरूम से` आ रही थी “बस बस” की धीमी आवाज 2 लड़कों ने जबरन खोला दरवाज़ा अंदर जो चल रहा था उसे देखकर उड़े होश
Rajasthan Politics: बिहार के बाद अब राजस्थान में भी शुरू हुआ SIR अभियान, कांग्रेस ने 52,000 बूथों पर BLA नियुक्त करने का किया ऐलान
अररिया और किशनगंज समेत बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश का अनुमान