जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होने वाली 60वीं श्री डिग्गी कल्याणजी लक्खी पदयात्रा के सफल आयोजन और अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में चलाया जा रहा है व्यापक जनसंपर्क अभियान दिनों-दिन तेज हो रहा है। पदयात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा ने बताया कि पदयात्रा के लिए अलग-अलग टीम जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में जन संपर्क कर पदयात्रा में सहभागी बनने का आमंत्रण दे रही है। ग्रामीण जनता से आह्वान किया जा रहा है कि वे इस पुण्य यात्रा में सपरिवार सम्मिलित होकर भक्ति, सेवा और परंपरा की इस अमूल्य कड़ी को सशक्त बनाएं।
इन गांवों में हो चुका है जन सम्पर्क
चौमूं, सामोद, शाहपुरा, मनोहरपुर, चंदवाजी, अचरोल, कूकस, आमेर, जमवारामगढ़, आंधी, दौसा, लवाण, तुंगा, बस्सी, नईनाथ धाम, बैनाड़ा, नायला, कानोता और आसपास के गांवों में जनसंपर्क किया जा चुका है। बुधवार को कालवाड़, जोबनेर, बगरू, महला, दूदू, फुलेरा में जनसंपर्क किया जाएगा। प्रचार अभियान 22 जुलाई तक जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार