ग्वालियर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छुटपुट बारिश को छोड़ दें तो एक सप्ताह बाद बुधवार शाम को शहर में लगभग आधा घंटे तक तेज बारिश हुई लेकिन बारिश थमते ही वातावरण में बढ़ी उमस ने शहरवासियों का पसीना छुड़ा दिया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वर्तमान में मौजूद मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अगले दो से तीन दिन तक ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पिछले लगभग एक सप्ताह से छुटपुट और खंड बारिश हो रही थी। बीते मंगलवार को मुरार क्षेत्र में लगभग आधा घंटे तक तेज बारिश हुई थी। बुधवार को लश्कर सहित अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश हो गई जबकि मुरार क्षेत्र में बादल बूंदाबांदी तक सीमित रहे। शाम को हुई बारिश के बाद रुक-रुककर छुटपुट बूंदाबांदी देर रात तक जारी रही। पिछले एक सप्ताह से मानसून की बेरुखी के चलते गर्मी बढऩे के साथ अधिकातम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा है। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। एक जून से अब तक शहर में कुल 1093 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय आंध्रप्रदेश और ओडिशा तटों के पास उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके अलावा गुजरात के कच्छ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उससे सटे हरियाणा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद हैं। इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव ग्वालियर एवं चंबल संभाग में दो से तीन दिन तक रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
You may also like
RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव जेल से आएंगे बाहर, रेप केस में पटना हाई कोर्ट ने उम्रकैद रद्द कर किया बरी
किश्तवाड़ में बादल फटने से बड़े नुक़सान की आशंका, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्लाह से की बात
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन आखिर जाता कहां है?ˈ जानिए उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
(अपडेट) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 10 लोगों के मारे जाने की आशंका
मंत्री प्रवेश बोले- बारिश में बिना रूके गुजर रहा है ट्रैफिक, आआपा बोली- जलभराव में नाव चला रहे हैं लोग