मुरादाबाद , 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद जनपद में Saturday को छह स्थानों पर आतिशबाजी की दुकानों में बिक्री शुरू हो गई. जोे 20 अक्टूबर तक जारी रहेगाी. दुकानें सजने के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं को परखा.
मुरादाबाद में छह स्थानों पर कुल 206 दुकानें लगेंगी. तीन दिन तक चली नीलामी की कवायद के बाद आतिशबाजी का बाजार शुक्रवार को फाइनल हो गया था. फुटकर दुकानदारों का किराया भी पहले से 15 हजार प्रति दुकान निर्धारित कर दिया गया था. मुरादाबाद में आज से छह स्थानों पर आतिशबाजी का बाजार लग गया है. इन छह स्थलों पर 206 दुकानों की संख्या तय की गई है जिसमें दुकानदार किराए पर दुकान लेकर बिक्री कर रहे है. मंडी समिति, बुद्धि विहार उत्तरी, बुद्धि विहार दक्षिणी, पारकर कालेज, पॉलीटेक्निक की नीलामी हुई थी जबकि ट्रांसपोर्ट नगर में 8 फुटकर दुकानें किराए पर संचालित होंगी. यहां की बोली नहीं लगी. आयुध प्रभारी विनय पांडे के अनुसार सभी स्थानों पर आज 18 से 20 अक्टूबर तक बिक्री होगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
जब शाहरुख खान की दीपावली पार्टी में आमिर खान मैजिक ट्रिक से हो गए थे दंग
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से` गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
Government scheme: हर महीने करें 55 रुपए का निवेश, जीवनभर मिलेगी पेंशन
ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी, कहा – रूस से तेल खरीदना महंगा पड़ेगा, भारी टैरिफ चुकाने के लिए रहें तैयार
इन सब्जियों में घुसे होते हैं खतरनाक कीड़ें जाने इन्हें` खाने का सही तरीका