राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी ‘भाग मिल्खा भाग’ को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में गिना जाता है। यह फिल्म भारत के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह की ज़िंदगी पर आधारित है, जिसमें फरहान अख्तर ने उनके किरदार को दमदार अंदाज़ में निभाया था। यह प्रेरणादायक फिल्म पहली बार 12 जुलाई, 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। अब करीब 12 साल बाद ‘भाग मिल्खा भाग’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर 18 जुलाई को लौट रही है। आप इस आइकोनिक फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा देख सकते हैं।
‘भाग मिल्खा भाग’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका दर्शकों को मिलने जा रहा है। आइकोनिक फिल्म की 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने की पुष्टि खुद पीवीआर सिनेमा ने की है। फरहान अख्तर के निभाए गए मिल्खा सिंह के किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, दिव्या दत्ता और पवन मल्होत्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
संगीत के मामले में भी फिल्म को खूब सराहना मिली थी और इसके कई गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। ‘भाग मिल्खा भाग’ ने दुनिया भर में लगभग 168 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि इसका बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपये था। ओटीटी पर यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।————————————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर होगी कडी कार्रवाई : अपर प्रशासक
बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटे 99 हजार
पांच दिवसीय गंगा के प्रति जागरूकता और आरती कार्यशाला का आयोजन
युवाओं के भविष्य और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा दें : मुख्यमंत्री
ऑपरेशन कालनेमि: कारी अब्दुल सहित 29 ढोंगी बाबा गिरफ्तार