Next Story
Newszop

केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव ने परखी वाराणसी और इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली

Send Push

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में दोनों नगर निगमों के बीच होगा एमओयू

वाराणसी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल ने मंगलवार को वाराणसी नगर निगम सभागार में नगर निगम वाराणसी और इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और इंदौर प्रशासन के अधिकारियों ने अपने-अपने नगर निगमों की कार्यप्रणाली का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक में वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि शहर में घर-घर कूड़ा उठान, रोड स्वीपिंग, सेकेंडरी कलेक्शन सेंटर तक कूड़े के परिवहन एवं क्यूआर कोड के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू की गई है। यूजर चार्ज की वसूली कमांड सेंटर के माध्यम से की जा रही है, जबकि कूड़ा गाड़ियों को फ्यूल ऐप से ईंधन आपूर्ति की जा रही है। शहर के 26 में से 21 ढलाव घर समाप्त कर दिए गए हैं, और एक लाख से अधिक कपड़े के झोले वितरित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि करसड़ा और रमना स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट,सीएंडडी वेस्ट प्लांट और ‘स्मार्ट काशी’ ऐप के माध्यम से नागरिकों को सुविधाएं दी जा रही हैं।

इस दौरान इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने इंदौर नगर निगम की सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि इंदौर ने 2016 से ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी और स्वच्छता के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया। वहां स्वास्थ्य और सामान्य अभियंत्रण विभाग जोनल स्तर पर मिलकर कार्य करते हैं। अधिकारियों से लेकर सफाईकर्मियों तक सभी ने स्वच्छता में व्यक्तिगत भागीदारी निभाई।

दोनों नगर निगमों की कार्यप्रणाली सुनने के बाद संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने सराहना करते हुए सुझाव दिया कि वाराणसी और इंदौर नगर निगम आपस में एमओयू करें ताकि एक-दूसरे के श्रेष्ठ कार्यों से सीखते हुए कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि वाराणसी नगर निगम ने उल्लेखनीय प्रगति की है और उसे और बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही करसड़ा स्थित वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट के लिए कृषि विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया। सचिव ने वाराणसी नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर इंदौर का दौरा कर वहां के कार्यों का अध्ययन करने की सलाह दी। इसके साथ ही 90 दिनों में सभी शेष ढलाव घरों को समाप्त करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक यदुबीर सिंह, नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड म्यूजियम्स के महानिदेशक एस.डी. चौधरी, संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह, सीआरटीएल के निदेशक के.एस. मुरली, इंदौर के नगर आयुक्त शिवम वर्मा, अपर नगर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, वाराणसी मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी संत्येन्द्र कुमार, अपर निदेशक नगरीय निकाय ऋतु सुहास, सीडीओ हिमांशु नागपाल, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद होटल में आयोजित सम्मान समारोह में महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now