अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की खासियत यह है कि पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर्दे पर आमने-सामने नजर आएंगे। अब फिल्म को लेकर आदित्य चोपड़ा की रणनीति का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं, क्या है उनका मास्टर प्लान।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ के लिए आदित्य चोपड़ा ने ‘कजरा रे’, ‘धूम 3’ और ‘कमली’ जैसी प्रमोशन रणनीति अपनाई है। उन्होंने फैसला किया है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के हाई-ऑक्टेन डांस नंबर को फिल्म रिलीज से पहले पूरी तरह पेश नहीं किया जाएगा। इस गाने में दोनों सितारों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, जिसकी एक झलक इस हफ्ते के अंत में जारी की जाएगी, लेकिन पूरा गाना दर्शक केवल फिल्म में ही देख पाएंगे।
आदित्य चोपड़ा का मानना है कि इस गाने का असली जादू बड़े पर्दे पर ही महसूस किया जा सकता है, इसलिए वह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए यही रणनीति अपना रहे हैं। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से होगा। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
—————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
SDM Salary- क्या होती हैं एक SDM की सैलरी, आइए जानें
Relationship Tips- अपनी सास से भूलकर भी ना कहें ये बातें, रिश्ते में आ जाएगी कडवाहट
Hair Care Tips- बारिश के मौसम में बालों का रखें विशेष ख्याल, ऐसे करें इन्हें वॉश
भारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, "अभी बहुत कुछ बाकी है"
Bihar Election 2025: CM बनने का ख्वाब देख रहे मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को ही दे दी इशारों में चुनौती