– छापेमारी में 12 करोड़ कैश और सोना-चांदी बरामद
बेंगलुरु, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।कांग्रेस विधायक को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।ईडी ने बताया कि उसने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद (विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए।विधायक को सिक्किम के गंगटोक में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और बेंगलुरु की अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की।गिरफ्तारी उस समय हुई जब केसी वीरेंद्र अपने साथियों के साथ कसीनो का पट्टा लेने गंगटोक गए थे। एजेंसी ने बताया कि उनके भाई के.सी. नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के घरों से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं। ईडी ने यह भी बताया कि जानकारी मिली है कि उनके एक और भाई, के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का धंधा चला रहे थे।
——————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
8वीं पास के लिए यूपी रोडवेज में नौकरी का शानदार मौका! 250 ड्राइवरों की भर्ती, 25 अगस्त से शुरू
ग्रेटर नोएडा में क्रूरता की हद: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल!
देश की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर : सीएम रेखा गुप्ता
आमी 'कलकत्ता' : 'भद्रलोक' की भव्य गाथा, आधुनिक शहर यही, पुरानी धड़कन भी वही…
मकर राशिफल: 24 अगस्त को करियर और प्यार में मिलेगी बड़ी कामयाबी!