New Delhi, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . ओलंपियन अनिश भंवाला ने काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. यह उनके करियर का पहला सीनियर व्यक्तिगत विश्व चैंपियनशिप पदक है.
23 वर्षीय अनिश ने पूरे मुकाबले में चार शूट-ऑफ पार करते हुए अद्भुत धैर्य और आत्मसंयम का परिचय दिया. सेमीफाइनल दौर में उन्होंने यूक्रेन के माक्सिम होरोडिनेत्स को रोमांचक डबल शूट-ऑफ में हराकर फाइनल में जगह बनाई. स्वर्ण पदक फ्रांस के क्लेमेंट बेसागुए ने जीता, जिन्होंने लगातार दो बार रजत पदक जीतने के बाद इस बार स्वर्ण हासिल किया. इससे पहले अनिश ने जर्मनी के इमैनुएल मुलर को एक और शूट-ऑफ में मात देकर पदक की दौड़ में बने रहे.
मुकाबले के बाद उत्साहित अनिश ने कहा, “इस पल को शब्दों में बयां करना मुश्किल है — यह एक अविश्वसनीय अनुभव है. मैंने कई बार कोशिश की, लेकिन प्रतियोगिता के दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाया. इस बार मेरी तैयारी बेहतर थी और सब कुछ मेरे पक्ष में गया.” उनकी इस उपलब्धि के साथ ही अनिश ने अगले महीने दोहा में होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
अनिश ने दो दिनों में 585-22x अंकों के साथ छह खिलाड़ियों की फाइनल सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. उन्होंने फाइनल की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की — पहली सीरीज़ में सभी निशाने सटीक लगाए और उसके बाद लगातार दो राउंड में चार-चार हिट हासिल किए. पहले एलिमिनेशन के समय वे 16 हिट के साथ सुरक्षित स्थिति में थे. इसके बाद उन्होंने मुलर और फिर होरोडिनेत्स के खिलाफ लगातार शूट-ऑफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को रजत पदक की स्थिति में बनाए रखा.
स्वर्ण पदक राउंड में अनिश को फ्रांस के बेसागुए के 29 अंकों के स्कोर को चुनौती देने के लिए पांचों निशाने सटीक लगाने थे, लेकिन वे तीन ही हिट कर पाए. इस तरह भारत के लिए रजत और फ्रांस के लिए स्वर्ण पदक पक्का हो गया.
इसी बीच, भारत की एयर राइफल मिक्स्ड टीम पदक राउंड में जगह नहीं बना सकी. अर्जुन बाबूटा और एलेवेनिल वालारिवन की जोड़ी 632.3 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही, जो चौथे स्थान से सिर्फ 1.6 अंक पीछे थी. दूसरी जोड़ी रुद्रांक्ष पाटिल और श्रेया अग्रवाल 628.8 अंकों के साथ 21वें स्थान पर रही.
भारत की शीर्ष पिस्टल निशानेबाज़ सुरुचि सिंह, मनु भाकर और एषा सिंह कल 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगी. Team India अब भी काहिरा चैंपियनशिप में और पदक जीतने की उम्मीदों के साथ अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है.
New Delhi, 9 नवम्बर 2025: ओलंपियन अनिश भंवाला ने काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. यह उनके करियर का पहला सीनियर व्यक्तिगत विश्व चैंपियनशिप पदक है.
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 10 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

इतिहास के पन्नों में 11 नवंबर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – मौलाना अबुल कलाम आजाद की शिक्षाविद् विरासत को नमन

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट: 22 से 24 अक्टूबर तक भारी वर्षा की संभावना

उत्तराखंड में पिता ने बेटे को खाई में फेंका, खुद भी कूद गया

दादी ने शेर को भगाकर किया कमाल, वायरल वीडियो ने सबको किया हैरान




