जगदलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) भर्ती परीक्षा रविवार 3 अगस्त 2025 को समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा बस्तर जिले के 9 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिनमें शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा, शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय शांति नगर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी स्कूल जगदलपुर, बाल विहार हायर सेकेंडरी स्कूल जगदलपुर, स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स धरमपुरा, स्वामी विवेकानंद शासकीय एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चैक जगदलपुर तथा स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रेलवे कॉलोनी जगदलपुर शामिल हैं।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से ढाई घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है। प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की पूरी जांच की जाएगी। फर्जी परीक्षार्थियों और पहचान संबंधी अनियमितताओं को रोकने के लिए निरीक्षकों द्वारा एक पहचान पत्र के सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (जैसे बाली, झुमका, मोबाइल), बेल्ट, जूता, मोजा, हाथ में घड़ी, धागे, किसी भी प्रकार का संचार साधन, स्कॉर्फ, टोपी, चश्मा तथा अन्य कोई भी अनुचित वस्तु पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहन कर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और वर्तमान के दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर मायाचंद चंद्रा (मो. 99267-59295) नोडल अधिकारी और शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा-2, के प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव (मो. 98274-91253) समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। वहीं शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अजय सिंह ठाकुर (मो. 70009-74126) को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
3 हजार 146 दिनों बाद चमकी करुण नायर की किस्मत, 2016 की ट्रिपल सेंचुरी के बाद पहली बार हुआ ऐसा
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में घर-जमीन खरीदना हुआ महंगा, आज से बढ़े सर्किल रेट, देखिए पूरी लिस्ट
भारत की अंडर-19 टीम में वैभव सूर्यवंशी का चयन, ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा