पानीपत, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत में बुधवार की सुबह गोहाना रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. शव मिलने के बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया. कुछ ही देर में सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर शव को सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया.
पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध हालात में मौत का मामला मानकर जांच कर रही है.
सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि सुबह दुकानदारों से सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक मृत पाया गया. उन्होंने कहा कि मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने युवक को अब से पहले कभी नहीं देखा था.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

बिहार चुनाव: पहले चरण में इन 121 सीटों पर वोट कल, सम्राट-विजय, तेजस्वी और मैथिली-खेसारी जैसे चर्चित चेहरे मैदान में

इस राज्य में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में रोड सेफ्टी कैंपेन

UP Board Datesheet 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 18 फरवरी से 10वीं 12वीं के एग्जाम

CJI Gavai News: न्यायपालिका के पास न तो तलवार की ताकत है और न ही शब्दों की....मुंबई में छात्रों से बोले सीजेआई गवई

बीजापुर मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए, तलाशी अभियान जारी





