जींद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका में हुए इंटरनेशनल खेलों में गोल्डए सिल्वर जीतने वाले मखंड गांव के नवीन गोयत का बुधवार को भव्य स्वागत किया गया। नेशनल हाइवे से डीजे के साथ जुलूस के रूप में ग्रामीण गांव तक लेकर गए। रास्ते में लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। नपा चेयरमैन विकास काला ने नवीन गोयत का स्वागत करते हुए कहा कि नवीन गोयत ने मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम विदेश, देश एवं प्रदेश में रोशन करने का काम किया है।
हरियाणा की माटी के खिलाड़ी निरंतर खेलों में अलग मुकाम पा रहे है। अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल खेलों में मखंड गांव के नवीन गोयत ने अलग-अलग खेलों में दो गोल्ड, सिल्वर मेडल जीता। नवीन गोयत ने बताया कि 24 जून को अमेरिका इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ था। चार जुलाई को एकल खेल सीढियों में चढऩे पर गोल्ड मेडल जीता तो रिले रेस में गोल्डए सिल्वर मेडल जीता। गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
इस तरह के स्वागत के बाद दूसरे युवाओं को भी आगे आने का प्रेरणा मिलती है। ग्रामीणों ने कहा कि ये सभी के लिए गर्व की बात है कि ग्रामीण अंचल के बेटे ने देश का नाम रोशन किया है। हमें होनहार युवा पर गर्व है। उम्मीद है कि भविष्य में भी होने वाले खेलों में निरंतर मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। इस मौके पर चाचा नसीब गोयत, दिलबाग गोयत सहित ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
घाटावाली माताजी मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार
जादू-टोना से गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने के गहने और मोटरसाइकिल बरामद
मोदी ने नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- अपनी संस्कृति और गरिमा के साथ पाई जा सकती है सफलता
ईओडब्ल्यू की कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई : सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर गिरफ्तार
जेएलकेएम की पहल पर कर्मियों को मिला न्याय, कंपनी से वेतन पर बनी सहमति