इंफाल, 24 जून (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने उग्रवादी गतिविधियों और जबरन वसूली के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के दो कैडरों को अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल थाना क्षेत्र के सगोलबंद मोइरांग हानुबा स्थित निवास से सदोकपम मनोज मैतेई (23) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए गए।
वहीं, थौबल जिले के थौबल थाना क्षेत्र के कियाम सिफाई खोंग अहानबी इलाके से केसीपी कैडर नोंगथोम्बम रोशांता सिंह (45) को पकड़ा गया। वह मूल रूप से आंड्रो थाना क्षेत्र के हुईकाप माखा लैकै का निवासी है। उसके पास से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक वॉलेट बरामद हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में जबरन वसूली के नेटवर्क को खत्म करने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। गिरफ्तार दोनों कैडरों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच भी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
निक्को पार्क में युवक की मौत, लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार ने पुलिस में की शिकायत
बैंडेल में चिकित्सकीय लापरवाही को लेकर हंगामा, भाजपा नेताओं ने डॉक्टर के घर पर किया विरोध प्रदर्शन
भूमि सौदा मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
युवाओं के आइडिया से समृद्ध होगा बिहार, टॉप आइडिया को 10 लाख रुपये तक की फंडिंग
मंत्री ने दिखाई संवेदनशाीलता, बुज़ुर्ग को भेजा अस्पताल