ताड़केश्वर महादेव मंदिर में 3100 किलो आम से हुआ श्रृंगार
जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के पहले सोमवार पर आज पूरे राजस्थान में शिवभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा सहित विभिन्न शहरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ रही है। शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चनाओं का क्रम सुबह 4 बजे से ही जारी है।
जयपुर में ताड़केश्वर महादेव, झाड़खंड महादेव, काला महादेव, जंगलेश्वर महादेव, चमत्कारेश्वर और रोजगारेश्वर मंदिरों में भक्तों तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मंदिरों के बाहर पुलिसबल की तैनाती की गई है। मंदिरों के श्रृंगार के लिए कोलकाता और बेंगलुरु से विशेष फूल मंगवाए गए हैं।
जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ऐतिहासिक ताड़केश्वर महादेव मंदिर में विशेष सजावट की गई है। मंदिर महंत शक्ति व्यास के अनुसार मंदिर को 3100 किलो आम से सजाया गया है और शाम को भोलेनाथ का आम से ही विशेष श्रृंगार किया जाएगा। सुबह 3 बजे भगवान शिव का 151 किलो गाय के शुद्ध घी से अभिषेक किया गया, इसके बाद पंचामृत से रुद्राभिषेक और मंगला आरती की गई। आमजन के लिए मंदिर के पट सुबह 4 बजे खोल दिए गए और जलाभिषेक का क्रम शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। तत्पश्चात 56 भोग अर्पित किए जाएंगे।
ज्योतिषाचार्य प्रो. विनोद शास्त्री के अनुसार इस वर्ष सावन का पहला सोमवार अत्यंत दुर्लभ संयोग लेकर आया है। 14 जुलाई को धनिष्ठा नक्षत्र, आयुष्मान योग और गणेश चतुर्थी एक साथ पड़ रही है, जो इसे विशेष रूप से पुण्यदायक बनाता है। इस संयोग में भगवान शिव का अभिषेक करने से जहां शिव कृपा प्राप्त होती है, वहीं श्री गणेश का भी आशीर्वाद मिलता है।
गलता तीर्थ के पवित्र जल से कांवड़ भरकर लाए शिवभक्त मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। कॉलोनियों और मोहल्लों के शिवालयों में भी भक्तों ने पूरी श्रद्धा से कांवड़ जल अर्पित किया।
शिवालयों में शाम को भजन संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्थानीय कलाकार शिव भजनों की प्रस्तुति देंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
30 जुलाई से शुरू होगी एमबीबीएस काउंसलिंग, तमिलनाडु में अभी मेरिट लिस्ट तैयार नहीं
करीब 70 प्रतिशत कंपनियां भारत में अपने वेयरहाउसिंग ऑपरेशंस का विस्तार करने की बना रही योजना : सर्वे
'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' की 'कैरी' से मेरा खास जुड़ाव: आशी सिंह
बीते सप्ताह स्टार्टअप फंडिंग 95 मिलियन डॉलर पर पहुंची
आपने भी नहीं सोचा होगा! चने की दाल के 4 फायदे जो जीवन बदल सकते हैं