रांची,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में एम्बुलेंस और एम्बुलेंस सेवा की खराब स्थिति पर स्वतः संज्ञान के मामले में उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गई कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित कर रहा है। सरकार के पास फिलहाल 510 एम्बुलेंस हैं, जिसमें से 430 एम्बुलेंस सुचारु रूप से काम कर रहा है और 57 एम्बुलेंस की मरम्मति का काम चल रहा है। इसके साथ ही कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई कि जल्द ही सरकार 30 अत्याधुनिक एम्बुलेंस खरीदने का विचार कर रही है, जो एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस रहेगा।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी पर कोर्ट ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि उक्त बातों को शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट के समक्ष लाएं। अब अदालत इस मामले में अगली बुधवार को करेगा। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ट्रंप के टैरिफ़ से वियतनाम की खुलेगी किस्मत, भारत का नुक़सान और किनके लिए फ़ायदा?
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ`
पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीएसएफ जवानों ने ऑपरेशन चलाकर सैकड़ों लोगों को बचाया
राजस्थान VDO परीक्षा की नई तिथि की घोषणा
क्या है गायिका सुचित्रा के मंगेतर पर गंभीर आरोप? जानें पूरी कहानी!