ऋतिक रोशन एक बार फिर से अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। इस बार फिल्म में ऋतिक के साथ पहली बार कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिल्म की एक और खास बात यह है कि साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू करने जा रहे हैं। अब फिल्म के निर्माताओं ने ‘वॉर-2’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस की झलक देता है।
‘वॉर-2’ का नया पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। पोस्टर में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की दमदार तिकड़ी एक साथ नजर आ रही है। तीनों सितारे अपने एक्शन-पैक अवतार में बेहद प्रभावशाली लग रहे हैं। इस बार फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। खास बात यह है कि फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ होगी, जिससे यह देशभर के दर्शकों से सीधे जुड़ सकेगी। ‘वॉर-2’ यकीनन इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है।
——————————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश : रोहित पवार
ग्लूस्टरशायर के स्पिनर टॉम स्मिथ ने संन्यास की घोषणा की
'बाबू मोशाय' जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है' राजेश खन्ना के डायलॉग्स पर सिनेमाघरों में बजती थी तालियां
बरसात कहां जाएंगे, रहम करिए... चीखती रही महिलाएं, महाराजगंज में 9 घरों पर चला बुलडोजर
कोरबा : कलेक्टर ने किया बाल सुधार गृह और प्रधानमंत्री आवास दादर खुर्द का निरीक्षण