जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोती डूंगरी गणेश जी का जन्मोत्सव 27 अगस्त को धूमधाम एवं भक्ति भाव से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव से पूर्व विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बुधवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी किए गए। इसी कड़ी में 20 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रतिदिन भक्तों द्वारा भगवान को मोदक अर्पण किए जाएंगे। मोदक अर्पण करने के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर में संपर्क कर सकते हैं। गुरु पुष्य नक्षत्र में 21 अगस्त को सुबह 8 बजे पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद मोदक अर्पण होगा। शाम 7 बजे ध्रुपद गायन की भक्तिमय प्रस्तुति होगी। 22 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक नृत्य प्रस्तुति होगी। 23 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक तांडव नृत्य होगा। 24 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक एवं संगीत संध्या होगी। 25 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक नृत्य प्रस्तुति होगी। 26 अगस्त को शाम 7 बजे मेहंदी पूजन एवं सिंजारा का आयोजन होगा। बुधवार 27 अगस्त को श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव विशेष पूजा के साथ मनाया जाएगा। 28 अगस्त को शाम 4 बजे गाजे बाजे और लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
3rd T20I: स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी गई बेकार, इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर खोला जीत का खाता
Petrol-Diesel Price: शनिवार के लिए जयपुर में इतनी तय हुई हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बिहार की राजधानी पटना में बड़े व्यवसाई की हत्या से हड़कंप, मगध अस्पताल के मालिक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लिफ्ट में फंसे एक शख्स की दर्दनाक मौत
खुद देखी गरीबी तो पद्मश्री डॉक्टर डावर ने 2 रुपये से शुरू किया इलाज, पाकिस्तान से नाता, ऐसे थी उनकी जिंदगी