-राजकीय कन्या कालेज सेक्टर-14 की छात्राओं को दी जाएगी यह ट्रेनिंग
-कॉरपोरेट समूहों की ओर से जिला प्रशासन के साथ किया गया एमओयू
गुरुग्राम, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में पढऩे वाली छात्राओं के लिए यह खुशखबरी है। महाविद्यालय की छात्राओं को आईटी स्किल्स व यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर अब कॉलेज में ही मिलेगा। बेटियों को करियर में अवसर मुहैया कराने के लिए डीसी अजय कुमार की पहल को विभिन्न कॉर्पोरेट समूहों का सहयोग मिला है। इसके लिए सोमवार को प्रशासन के साथ एमओयू साइन किए गए हैं।जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोमविवा टेक्नोलॉजी, सनशील फाउंडेशन व एमईपीएससी द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गल्र्स में आईटी स्किल्स को बढ़ावा देने की लैब और प्रशिक्षण के लिए क्लास रूम उपलब्ध होगा। डीसी अजय कुमार से साथ कोमविवा के सीईओ राम अवतार व एमपीएससी के सीईओ कर्नल रमेश पोखरियाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि कोमविवा की मदद से परिसर में 38 कंप्यूटर की लैब विकसित की जा चुकी है। आगामी 15 जनवरी तक एमईपीएससी के माध्यम से छात्राओं को आईटी से संबंधित कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण गुरुग्राम में कार्यरत कॉर्पोरेट समूहों की डिमांड के अनुरूप होगा, जिससे छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। छात्राओं के कौशल विकास में कॉर्पोरेट समूहों की ओर से इस सहयोग का स्वागत किया। उन्होंने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि इस सराहनीय पहल से बेटियों को जीवन में आगे बढऩे के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। छात्राओं को अब अपने ही कैंपस में पढ़ाई के साथ-साथ आईटी स्किल डेवलपमेंट तथा यूपीएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा मिलेगी। डीसी अजय कुमार के साथ यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एम3एम फाउंडेशन के प्रेजिडेंट एश्वर्य महाजन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत कॉलेज परिसर में पांच कमरे तैयार किए जा चुके है। साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से यहां पर अगले पांच साल तक छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। एडिशनल सीईओ ने बताया कि इस संस्थान की समीक्षा के लिए डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जोकि हर तीन महीने में संस्थान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेगी।
(Udaipur Kiran)
You may also like
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 2025: महिलाओं को बड़ा तोहफा! ₹10,000 सीधे खाते में, लेकिन क्या है ये योजना?
'हार्दिक- जितेश पहले से ही मौजूद हैं... के लिए जगह कहां है?', आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी एशिया कप 2025 में बेंच पर बैठ सकता है यह खिलाड़ी
`यदि` आप भी रेस्टोरेंट में शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है
रेलवे पर उठे सवाल: सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार फारबिसगंज तक क्यों नहीं?
(राउंड अप) हिमाचल में बारिश का कहर: 355 मौतें, 49 लापता, 1208 सड़कें ठप, 3787 करोड़ का नुकसान