Next Story
Newszop

ईरानी गैंग के दो आराेपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

Send Push

बांदा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पुलिस का छद्म भेष धारण कर चोरी, लूट, टप्पेबाजी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह “ईरानी गैंग” के दाे आराेपिताें काे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें

अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आराेपिताें के कब्जे से आभूषण और पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज तथा क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के पर्यवेक्षण में थाना मटौंध, कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार को यह सफलता हासिल की।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि हाल ही में कोतवाली नगर क्षेत्र में कलेक्ट्रेट की महिला कर्मचारी से ई-रिक्शा में यात्रा के दौरान पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर टप्पेबाजी की वारदात की गई थी। इस घटना के साथ जिले में कई मामलों में ईरानी गैंग की तलाश की जा रही थी। “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी जांच से अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी में पुलिस की टीमें

लगाई गई थी। इसी क्रम में आज थाना मटौंध क्षेत्र के गोयरा मुगली के पास पुलिस की घेराबंदी को देख दाे आराेपिताें ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान सलमान अली ईरानी पुत्र सज्जाद अली, निवासी टिकरिया टोला, थाना बुरहार, जनपद शहडोल (म.प्र.) और साहिल फ़िरोज ईरानी पुत्र फ़िरोज अली, निवासी चिंचला लालबाग, जनपद बुरहानपुर (म.प्र.) के रूप में की गई।

आराेपिताें के कब्जे से तीन सोने की चैन, 4 अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली, छल्ला, 10 नग स्टोन दो अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा व चार खोखा कारतूस, एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी अपाचे मोटरसाइकिल और एक कूटरचित पुलिस का आईडी कार्ड बरामद किया गया है। एएसपी ने

बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के लाेग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में पुलिस की फर्जी पहचान

कार्ड बनाकर अपराध करते हैं। बांदा में इनके खिलाफ अब तक चार प्रकरण प्रकाश में आए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now