– 28 अगस्त को खुलेंगे 8 हजार रोजगार के दरवाजे
– भवदीय कॉलेज सोहावल में लगेगा विशाल रोजगार मेला
अयोध्या, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अयोध्या में 28 अगस्त को सोहावल स्थित भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कम्पनियां हिस्सा लेंगी, जो लगभग 8,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां करेंगी। खास बात यह है कि इसमें आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे हर वर्ग का युवा निःशुल्क इसमें भाग ले सकेगा।
–दसवीं से स्नातक तक के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस रोजगार मेले में दसवीं, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा और स्नातक के सभी संकायों के युवा शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को केवल अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और बायोडाटा साथ लाना होगा। साथ ही सेवायोजन विभाग ने rojgaarsangam.up.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिससे पंजीकरण की प्रक्रिया आसान और समय की बचत करने वाली होगी।
मेले में टाटा, एमआरएफ, बीकेटी, ब्लिंकिट, महिंद्रा, फ्लिपकार्ट, एलएंडटी जैसी नामी 50 कम्पनियां भाग लेंगी। यह कम्पनियां आईटी, विनिर्माण, सेवा और तकनीकी क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगी।
–योगी सरकार की प्राथमिकता: रोजगार और आत्मनिर्भरता
योगी सरकार ने प्रदेश में मिशन रोजगार को एक प्राथमिकता के रूप में लागू किया है। बीते कुछ वर्षों में लाखों युवाओं को निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा गया है। सरकार का मानना है कि प्रदेश के युवा यदि हुनर और रोजगार से लैस होंगे तो न केवल उनका भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। मुख्यमंत्री योगी कई बार यह कह चुके हैं कि प्रदेश का हर युवा नौकरी का अवसर पाए, यही सरकार का संकल्प है। अयोध्या में आयोजित यह रोजगार मेला उसी संकल्प की एक कड़ी है।
–युवाओं के भविष्य की नई दिशा
सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक देवव्रत कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। उनका कहना है कि यह रोजगार मेला न केवल नौकरी दिलाने का मंच है, बल्कि युवाओं के कौशल को पहचानने और उसे निखारने का भी एक अवसर है। सरकार का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से प्रदेश के लाखों युवाओं को स्थायी रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करेंगे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
ग्रेटर नोएडा में क्रूरता की हद: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल!
देश की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर : सीएम रेखा गुप्ता
आमी 'कलकत्ता' : 'भद्रलोक' की भव्य गाथा, आधुनिक शहर यही, पुरानी धड़कन भी वही…
मकर राशिफल: 24 अगस्त को करियर और प्यार में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
शाजिया ने हिंदू धर्म अपनाया, लवर रिंकू के साथ मंदिर में रचाई शादी... मेरठ में आया मामला, पुलिस सतर्क