पश्चिम मेदिनीपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दांतन प्रखंड के मोहनपुर कॉलेज से शियालसाई मार्ग पर स्थित पुल शुक्रवार दोपहर अचानक भारी बारिश के वजह से धंस जाने से इलाके में यातायात बाधित हो गई. पुल धंसने का दृश्य देखने मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई.
पुल टूटने से कॉलेज और आसपास के गांवो का संपर्क बाधित हो गया है. कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की हालत लंबे समय से जर्जर थी, लेकिन प्रशासन ने मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है. फिलहाल मौके पर विभागीय अधिकारियों के पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे.
जानकारों के अनुसार लगातार बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से पुल की नींव कमजोर हो चुकी थी. समय रहते मरम्मत की जाती तो आज यह दुर्घटना नहीं होती. अब स्थिति यह है कि वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करनी पड़ रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन का बड़ा दावा: भारत बनेगा सबसे बड़ा मार्केट, अमेरिका को पीछे छोड़ेगा
Asia Cup 2025: एशिया कप ट्रॉफी चोरी के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, सभी परेशानियां होगी दूर, बरसेगा पैसा
ये तो बेशर्मी की हद है! हार का भी जश्न मना रहा है पाकिस्तान, खिलाड़ियों को पहनाया गया फूल-माला
सांप के बिल से लेकर तोता तक` अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने