मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मुरादाबाद जिला कारागार के गेट पर Monday दोपहर तलाशी के दौरान एक अधिवक्ता के जेब से 100 ग्राम चरस मिला. जेलर की शिकायत पर पुलिस अधिवक्ता समेत दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया. अधिवक्ता को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
Superintendent of Police नगर कुमार रणवजिय सिंह ने Monday शाम पत्रकारों बताया कि जेलर सुरेश कुमार मिश्र की तहरीर पर अधिवक्ता शरद कुमार समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
जेलर के अनुसार, Monday दोपहर करीब तीन बजे डिप्टी जेलर मूल कुमार राही ने उन्हें बताया कि एडवोकेट शरद कुमार बंदी राधेश्याम और नीरज से मिलने के लिए जिला कारागार आए हैं.
दूसरे गेट पर तलाशी के दौरान अधिवक्ता की पैंट की एक जेब से सफेद पॉलिथीन में 100 ग्राम चरस पदार्थ बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि यह चरस वह अपने गांव के ही रहने वाले बंदी राधेश्याम निवासी चंदनपुर मूंढ़ापांडे को देने के लिए लाए थे. बरामद चरस उन्होंने विशाल निवासी कटरा पूरन जाट भगवती मंदिर के पीछे से खरीदी थी. पूरे घटनाक्रम की जेलर ने वीडियोग्राफी कराई. अधिवक्ता से माफीनामा भी लिया गया. उसकी प्रति जेल प्रशासन ने पुलिस को सौंपी है.
थाना सिविल लाइन प्रभारी मनीष सक्सेना ने जेलर की तहरीर पर पुलिस ने अधिवक्ता शरद कुमार और विशाल के खिलाफ पहले केस दर्ज किया. आरोपित वकील शरद कुमार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. चरस देने वाले आरोपित विशाल की तलाश की जा रही है.
——–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पति-बच्चों को छोड़ जिस प्रेमी संग भागी,` उसने जो हाल किया वो जानने लायक है
किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात` में ही दिखते हैं ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें शहरवासी : सुरेंद्र मैथानी
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त