कानपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवराजपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के पास एक युवक की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए शॉव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना खेरेश्वर मंदिर वाले मार्ग की है। जहां पर शराब ठेके के पास से गुजर रहे डंपर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान ग्राम भट्टा कोठी निवासी कैलाश (50) के रूप में हुई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैलाश शराब के नशे में सड़क किनारे खड़ा था। नशे में होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वह डंपर की चपेट में आ गया। जिससे वाहन उनके ऊपर चढ़ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं डंपर को जब्त कर लिया गया है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ डंपर को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Mahindra Vision S SUV कॉन्सेप्ट का खुलासा – क्या यही है भारत की अगली बेस्टसेलिंग Scorpio?
मजेदार जोक्स: एग्जाम में फेल क्यों हुए?
कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार बोले, 'चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनीति से प्रेरित'
राहुल गांधी हार से पहले 'फेस सेविंग' में लगे : विश्वास सारंग
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहाˈ था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म