मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के अहूगी कला गांव में सोमवार को उस समय मातमी सन्नाटा छा गया जब बेंगलुरु में अचानक बीमार होकर मृत हुए 19 वर्षीय ऋषिराज कोल का शव गांव पहुंचा।
जानकारी के अनुसार ऋषिराज दस दिन पहले रोज़गार की तलाश में साथियों संग बेंगलुरु गया था। घर लौटने के लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंचा, लेकिन ट्रेन छूट जाने पर वहीं रुक गया। इसी दौरान शनिवार देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और मौत हो गई। साथी श्रीराम ने परिजनों को घटना की सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
सोमवार को ऋषिराज का शव हवाई जहाज से बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया, जहां से एंबुलेंस द्वारा गांव पहुंचा। शव देखते ही मां राजवंती बेसुध हो गईं, वहीं पिता सागर बेटे के पास बिलखते रहे। शव की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के मुताबिक, ऋषिराज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था। परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसी की मेहनत-मजदूरी पर टिकी थी। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवाें में बांटीं राहत किटें
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक अपना योगदान देते रहें : जिलाधिकारी
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी से मांगा स्पष्टीकरण
सरकारी राशी के गवन के आरोप में शिक्षा विभाग के लिपीक निलंबित