हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार की अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर संगीता राणा ने आज तड़के जापान के हिमेजी शहर की धरती पर कदम रखे, जहां वे एशियन-अफ्रीकन-पैसिफिक मास्टर्स एंड क्लासिक पावरलिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वे मास्टर-1 डिवीजन (69 किलोग्राम भार वर्ग) की क्लासिक व इक्विप्ड स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदकों के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेंगी।
अरुण कुमार पाठक ने बताया कि वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रतिष्ठित तीलू रौतेली सम्मान और सुषमा स्वराज एवार्ड से सम्मानित संगीता राणा ने सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में तीन पदक और अलमाटी (कजाखस्तान) में विश्वकप पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक, ओवरऑल चैम्पियनशिप और स्ट्रांग वूमैन के खिताब भी हासिल किए हैं।
रानीपुर की टिहरी विस्थापित कॉलोनी की निवासी संगीता वर्तमान में अपने खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ कई बालक-बालिकाओं और युवा खिलाड़ियों को पावरलिफ्टिंग के गुर सिखा रही हैं। साथ ही, वह अपने दो पुत्रों को मातृत्व भी प्रदान कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दतियाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मां पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर का निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री देवड़ा से मिले नेशनल चैम्पियनशिप विजेता आर्म रेसलर भाई-बहन रोहित और खुशी
डॉ. शैलेंद्र मौर्य नेशनल अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस-2025 से सम्मानित
वायरल वीडियो के बाद मुख्यमंत्री ने दलित नेता मनोज गौतम से की भेंट, बढ़ाया हौसला
कांवड़ यात्रा की निर्विघ्न पूर्णता के लिए अखंड परशुराम अखाड़े ने किया गंगा पूजन