लंदन, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में विश्व नंबर एक जैनिक सिनर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए, जब बुल्गारिया के अनुभवी खिलाड़ी ग्रिगोर डिमिट्रोव चोट के चलते मैच से रिटायर हो गए।
डिमिट्रोव ने शुरुआती दो सेटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में 6-3, 7-5, 2-2 की बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर उन्हें पेक्टोरल (सीने की मांसपेशियों) में चोट के कारण खेल बीच में ही छोड़ना पड़ा।
सिनर, जिन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गए इस मैच से पहले लगातार 36 गेम्स में अपनी सर्व नहीं गंवाई थी, उन्हें डिमिट्रोव ने पहले ही गेम में ब्रेक करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली। 34 वर्षीय डिमिट्रोव ने पहला सेट आसानी से जीतकर दर्शकों को चौंका दिया।
दूसरे सेट के दौरान एक गिरावट में सिनर की दाहिनी कोहनी में चोट लग गई, जिसके चलते उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया। हालांकि, डिमिट्रोव ने भी इस दौरान अपना एक सर्व गंवाया लेकिन फिर भी उन्होंने दूसरा सेट जीत लिया और मुकाबले में बढ़त बरकरार रखी।
तीसरे सेट में स्कोर जब 2-2 पर था, तभी डिमिट्रोव सर्व करने के बाद अचानक गिर पड़े और दर्द में कराहते हुए कोर्ट पर लेट गए। वे अपने आंसू रोक नहीं पाए और अंततः उन्हें मैच छोड़ने का फैसला करना पड़ा।
इस अप्रत्याशित मोड़ से सिनर को राहत मिली और वह विंबलडन 2025 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गए।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
वीडियो में जानिए जयपुर सिटी पैलेस की वो 7 खास बातें, जो हर इतिहासप्रेमी को एक बार यहां घूमने के लिए मजबूर कर देती हैं
जसप्रीत बुमराह की वापसी से डरे बेन स्टोक्स, लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दिया बड़ा बयान
Health Tips- क्या इम्यूनिटी हो गई है कमजोर, तो इस फल का पीएं जूस
अब जनगणना टीम का इंतजार नहीं! खुद भरें परिवार और जाति की जानकारी, वो भी ऑनलाइन, जानिए कैसे
Health Tips- शरीर में दिखाई दें ऐसे लक्षण, तो ब्रेन स्ट्रोक का हो सकता हैं खतरा, जानिए इन लक्षणों के बारे में