Next Story
Newszop

डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

Send Push

नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी के कारण आज रुपया डॉलर की तुलना में गिरावट के साथ बंद हुआ। मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 10 पैसे यानी 0.12 प्रतिशत फिसल कर 86.52 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 86.42 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की कमजोरी के साथ 86.59 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया और 4 पैसे फिसल कर 86.63 के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपये की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। डॉलर की मांग में कमी आने के कारण कुछ समय के लिए रुपया दिन के निचले स्तर से 17 पैसे की रिकवरी करके 86.46 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुद्रा बाजार में एक बार फिर डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपये ने 10 पैसे की कमजोरी के साथ 86.52 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन जम कर बिकवाली की और अपने पैसे निकालते रहे। इसके कारण मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग पर असर पड़ा। इसके साथ ही वैश्विक बाजार में जारी उथल पुथल ने भी आज भारतीय मुद्रा को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई। टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी ने भी रुपये पर आज दबाव बनाए रखा, जिसका असर आज मुद्रा बाजार में डॉलर की कीमत में तेजी के रूप में नजर आया।

भारतीय मुद्रा रुपया आज डॉलर के मुकाबले जरूर कमजोर हुआ, लेकिन इसने ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले आज मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 59 पैसे की बढ़त के साथ 116.47 के स्तर पर लुढ़क गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 2 पैसे की तेजी के साथ 101.52 के स्तर तक पहुंच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Loving Newspoint? Download the app now