कोलकाता, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना क्षेत्र में पुलिस और विशेष अभियान दल (एसओजी) की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दाैरान भारी मात्रा में देशी हथियार, हथियार बनाने की मशीनें और 40 हजार रुपये के जाली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस के अनुसार बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर डोमकल थाना और एसओजी की टीम ने गराईमारी इलाके के एक घर में छापेमारी की। वहां से एक देशी राइफल, 4 पाइपगन (जिनमें कुछ निर्माणाधीन), एक बंदूक, 12 राउंड जिंदा कारतूस, एक खोखा और हथियार बनाने की कई मशीनें बरामद की गईं।
जब्त किए गए उपकरणों में दो हाईड्रॉलिक पाइप, पांच सामान्य पाइप, एक ड्रिल मशीन, एक कटिंग मशीन, एक एयर ब्लोअर, दो डाइस और एक बड़ा मेटल शीट शामिल है। पुलिस का अनुमान है कि इस घर में लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था। पूरे मामले में पुलिस ने सिराज मंडल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि सिराज मंडल से पूछताछ में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किसी बड़े अवैध हथियार या जाली नोट तस्करी गिरोह का हिस्सा है या नहीं। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि हथियार और नकली नोटों की आपूर्ति कहां होती थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
इस घटना से कुछ दिन पहले भी डोमकल के पश्चिम कुचियामोरा इलाके में एक गुप्त अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे और अरब अली उर्फ बदर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक देशी लंबी रेंज की राइफल, 12 बोर की दो देशी बंदूकें, एक उन्नत 7 एमएम की देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 12 बोर के 20 राउंड कारतूस और 7 एमएम की 4 गोलियां मिली थीं।—————————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Dear Zindagi: एक नई दृष्टि से प्यार और आत्म-खोज की कहानी
जबलपुर में ट्रक और मिनी ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौत और तीन घायल
Chhaava: A Gritty Portrayal of Maratha Monarch Sambhaji
महाराष्ट्र के ठाणे में विधायक के बंगले के सामने दो गुटों के बीच फायरिंग, एक शख्स घायल
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 77 पर गंवाए तीन विकेट