हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार रात कनखल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कनखल स्थित राजघाट पर गणेश विसर्जन में शामिल होने आया युवक निखिल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी संदेश नगर, कनखल संतुलन बिगड़ने पर अचानक गंगा में जा गिरा और देखते ही देखते वह गंगा की धारा में बह गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंधेरा होने की वजह से वह कुछ ही मिनटों में आंखों से ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली।
थाना कनखल प्रभारी चंद्रमोहन ने बताया कि युवक की काफी खोज की, लेकिन अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान रोकना पड़, बुधवार एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अमेरिका: फ्लोरिडा ट्रक दुर्घटना के बाद सिख ड्राइवरों को झेलनी पड़ रही ये मुश्किलें
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात