मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद मीरजापुर में मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त न होने पर राजगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि लूसा रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे रेलवे लाइन के किनारे शव देखा तो तत्काल लूसा स्टेशन मास्टर को सूचना दी. स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी राजगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव की तलाशी और आसपास पूछताछ के बावजूद मृतक की पहचान दोपहर तक नहीं हो सकी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर मोर्चरी हाउस भिजवाया है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मौत दुर्घटना से हुई है या किसी अन्य कारण से. मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया और आस-पास के थानों में साझा किए हैं.
—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Railway GK Quiz: रेलवे का कौन-सा जोन है 'किंग'? ग्रुप डी परीक्षा से पहले जान लें इन 20 सवालों के जवाब

ग़ज़ा: इसराइली हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 33 की मौत, अमेरिका क्या बोला

पेरिस मास्टर्स : फ्रिट्ज ने वुकिक को हराया, नॉरी ने अल्काराज के खिलाफ दर्ज की जीत

क्या आप जानते हैं जैकी श्रॉफ की फिल्म 'मालिक एक' को 15 साल हो गए? जानें इसके बारे में खास बातें!

OIC का भारत विरोधी बयान! कश्मीर को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन ने दिया विवादित बयान, ख़ुशी से झूम उठे शाहबाज़





