नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संगठित वाहन चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश कर एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित चांद बाग, दिल्ली से पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी की गई गाड़ियां, डुप्लीकेट चाबियां और एक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओबीडी) स्कैनर बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल चोरी की गाड़ियों की नकली चाबियां बनाने में किया जाता था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय यादव ने शनिवार को बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दुबई में बैठे कुख्यात अपराधी अमीर पाशा द्वारा संचालित किया जा रहा है। पाशा का गैंग दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है। गैंग के सदस्य कंप्यूटर आधारित स्कैनिंग डिवाइस और की-प्रोग्रामिंग मशीन की मदद से गाड़ियों का ईसीएम कोड हैक कर नई चाबी तैयार कर लेते थे। अब तक की जांच में इस गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 17 चोरी की गाड़ियां बरामद हुई हैं।
डीसीपी के अनुसार विकासपुरी इलाके से चोरी हुई एक गाड़ी की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित मुस्तफाबाद में छुपा हुआ है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया। जांच में आरोपित की पहचान चांद बाग निवासी रिजवान (27) के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपित रिजवान पहले से ही वाहन चाेरी और एटीएम चोरी के 4 मामलों में वांछित है। वह अपने सौतेले पिता ताज मोहम्मद और अफज़ाल के साथ मिलकर अब तक 25-30 गाड़ियां चोरी कर चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
शादी में क्यों` लिए जाते हैं 7 फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
3 दिन में` पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
नशेड़ी निकला कौआ` मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
उत्तर प्रदेश में विवाह के बाद पति का राज़ खुला, पत्नी हुई हैरान
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 8 सितंबर 2025 : आज कृष्ण प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय