मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सन्तनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहा स्थित अम्बेडकर पार्क में गुरुवार रात उस समय हलचल मच गई जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सन्तनगर थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की ओर से अम्बेडकर पार्क में तत्काल नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर कानून-व्यवस्था सामान्य है तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज