देहरादून, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने वर्ष 2011-12 में किए गए सर्वे में चिन्हित श्रेणी 1 और श्रेणी 2 के पात्र लोगों का स्थानीय निकायों और जिलाधिकारियों की सहायता से अभियान चला कर विनियमित करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को झुग्गियों का पुनः सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि झुग्गियों के पुनर्विकास के लिए गठित जिला स्तरीय समितियों की बैठकों को आयोजित कर लिए जाए. इसके उपरांत राज्य स्तरीय बैठक का भी शीघ्र आयोजन किया जाए.
मुख्य सचिव ने काठबंगला प्रोजेक्ट में निर्मित आवासों का आबंटन नवम्बर 2025 तक कर लिया जाए. उन्होंने सचिव शहरी विकास को इसकी निरन्तर मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि चिन्हीकरण, आबंटन के लिए नियम, आंकलन, पात्रता एवं डीपीआर तैयार करने के लिए सचिव शहरी विकास, सचिव लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए और निगम संयुक्त बैठक लेकर निर्णय लें. इस अवसर पर सचिव नितेश कुमार झा, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, अपर सचिव गौरव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
क्या आपका बच्चा है जीनियस? जानें 5 संकेत
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा` डर पुलिस से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा` काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के` निशान ये तस्वीरें हैं सबूत
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत` से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ