नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के बलदेव नगर में एक महिला की उसके पति और एक अन्य महिला द्वारा हत्या किए जाने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शनिवार को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर कहा है कि मामले की निष्पक्ष व समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए। आरोपितों को शीघ्र गिरफ़्तार किया जाए
और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाए। आयोग ने तीन दिनों के भीतर मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी तलब की है।
बाड़मेर जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। महिला का शव गुरुवार को घर के बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
घटना के बाद शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि यह एक सुनियोजित हत्या हो सकती है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें महिला के शरीर पर चोट के गंभीर निशान नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें मामले को और अधिक संदिग्ध बना रही हैं।
————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
बिहार में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, विपक्ष सवाल उठाकर निभा रहा अपनी जिम्मेदारी : राज बब्बर
US Role in India-Pakistan Tensions: From Four Wars to Trump's Mediation Claims
राजस्थान में रिश्तों का कत्ल! देवरानी ने मामूली कहासुनी के बाद जेठानी को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश
स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी भारत की चेतना के प्रेरणा स्रोत : विजेंद्र गुप्ता
पानीपत पुलिस ने घर में चोरी करने वाले आरोपीयो को जेल भेजा।