Next Story
Newszop

करंट लगने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

Send Push

भागलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के गनरचक गांव में बुधवार को करंट लगने से 10 वर्षीय रवि कुमार की करंट मौत हो गई। परिजन के अनुसार, घर में पंखा का कनेक्शन जोड़ा जा रहा था। उसी दौरान अचानक रवि करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परिवार वालों ने तत्काल रवि को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेजअस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

रवि के भाई अमृत ने बताया कि सब कुछ अचानक हुआ, कोई समझ ही नहीं पाया कि करंट कैसे लग गया। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा और बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now