रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, मैकी रोड कार्यालय में बुधवार को माप-तोल विभाग की ओर से कैंप लगाया गया, जिसमें संघ के सदस्यों के माप-तोल लाइसेंस के साथ ही मीटर, बाट और कांटों का भी सत्यापन किया गया।
कैंप में 100 से भी ज्यादा सदस्यों के लाइसेंस का सत्यापन किया गया। साथ ही मीटर, बाट और कांटों का सत्यापन भी किया गया। इस अवसर पर माप-तोल विभाग की ओर से विजय बहादुर गुप्ता, विधिक माप विज्ञान पदाधिकारी और संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कानोडिया, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, महेश बजाज, मानद सचिव हैप्पी किंगर, सह सचिव विपुल जैन, विक्रम जैन, प्रमोद सारस्वत सहित विभाग के मथाई मुर्मू (बड़ा बाबू) सुरेश (अनुसेवक) सहित लाइसेंस सत्यापित करवाने वाले सदस्य भी उपस्थित थे।——-
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
बॉलीवुड सितारे जो हिंदू होते हुए भी बीफ का सेवन करते हैं
Aryan Khan का पहला नेटफ्लिक्स शो 'The Ba***ds Of Bollywood' का ट्रेलर जारी
Jolly LLB 3: एक मजेदार कोर्टरूम ड्रामा जो गंभीरता को संतुलित करता है
मराठी फिल्म 'दशावतार' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले हफ्ते में कमाए 8.15 करोड़
घर में शराब रखने की सीमा: जानें विभिन्न राज्यों के नियम