रांची, 10 अक्टूबर( हि.स.). Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के सारंडा जंगल में करोड़ों रुपये के इनामी नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर को रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. Jharkhand के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, Jharkhand के मुख्य सचिव अनिनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता, आईजी सीआरपीएफ सहित कई अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीआरपीएफ की 133वीं बटालियन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में Jharkhand के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम सलामी दी. उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, Jharkhand के मुख्य सचिव, डीजीपी, आईजी सीआरपीएफ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस मौके पर महेंद्र लश्कर के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता है.
दरअसल, आईईडी विस्फोट की वजह से शहीद हुए महेंद्र लश्कर Assam राज्य के रहने वाले थे. इसी साल जुलाई महीने में Jharkhand के गोमिया में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान प्रानेश्वर कोच भी Assam के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग 209 कोबरा बटालियन में थी.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर रात चाईबासा के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल हो गए थे. इलाज के दौरान ही हेड कांस्टेबल महेंद्र बलिदान हो गये. बलिदान हुए जवान के पार्थिव शरीर को Assam सरकार को दिया गया. उनका पार्थिव शरीर आगे उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
संघ शताब्दी वर्ष के तहत मनाया गया विजयदशमी उत्सव
ई-रिक्शा पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
गुजरात में 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स: सितारों की चमक और स्टाइल का जलवा!
हरिओम कांड: “पीड़ित परिवार के आंसुओं का हिसाब लेगी योगी सरकार, मिलेगा पूरा न्याय!”
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान